Fiddlecraft - Hum Khuda Nahi They

0
original text at rerura.com/hindi/fiddlecraft-hum-khuda-nahi-they-1514
{ फिडेलक्राफ्ट "हम खुदा नहीं थे" बोल }
 
{ Verse 1 }
ख़्वाब भी दौड़े नंगे पाँव तेरी और थे
ख़्याल तेरे सुर में बाकी शोर थे
हम उनको ही सुनते गए
मैंने ही बनाया खुदा तुझे अपने ही कलम से था
हा थोड़ा परेशान तेरे ज़ुल्म से था
तो आयते पढ़ते गए
 
{ Pre-Chorus }
फितूर को बनाके जामिया
जब ढूंढते मुझमै तुम खामियाँ
तुम ऐसे कैसे बदल गये
हम गिर गए तुम संभल गए
 
{ Chorus }
मेरी हर ग़ज़ल में तेरा ही तो घर हैं
तेरे एक ख़्याल में भी अब हम नहीं थे
अब हम ज़रा ज़रा लिखते हैं बुरा
क्या करे हैं शायर, हम खुदा नहीं थे
क्या करे हैं शायर, हम खुदा नहीं थे
क्या करे हैं शायर, हम खुदा नहीं थे
 
{ Verse 2 }
तुम करते रहे शिकायते
हम करते रहे ज़ेहमतें
कसीदे पढ़ते तुम छोटी बात पे
हम रहमतें ही पढ़ते गए
मैंने सुना निकाह हुआ तेरा किसी क्लर्क (Clerk) से था
हम नामी शायर मेरा इशारा सबक से थे
हम आगे ही बढ़ते गए
{ Pre-Chorus }
मेरी बर्बादी को शोहरत का नाम दो
मेरे होश के हाँथों में जाम दो
पहले लिखते थे खातिर अब ख़िलाफ है
उसे मेरा आखिरी सलाम दो
 
{ Chorus }
गिराए रोशनी जो आफ़्ताब से
खुदगर्ज़ ही भले, हम आसमां नहीं थे
अब हम ज़रा ज़रा लिखते हैं बुरा
क्या करे हैं शायर, हम खुदा नहीं थे
क्या करे हैं शायर, हम खुदा नहीं थे
क्या करे हैं शायर, हम खुदा नहीं थे
 
#INSTRUMENTAL
{ Bridge }
ये नफ़रत, ये स्याह ग़म की नुमाईश
बिकती है काफ़ी बाज़ार में
हम जैसा एक होता है मजनूं
हारे हैं दो हज़ार एक हज़ार में
कोई तो समझे है मेरी कराहें
इस दर्द पर ना मेरे दाद दो
और कोई समझ के मैखाना
जाम ना छलकादे मेरे इश्क की मज़ार पे
 
{ Pre-Chorus }
लोग पिटते थे जमके क्यूं तालियां
इश्क से हुए हम दिवालिया
चाय पीने तो घर आना कभी
तेरे होठों से लगेंगी घर की प्यालियां
{ Outro }
मेरी हर ग़ज़ल में तेरा ही तो घर हैं
तेरे एक ख़्याल में भी अब हम नहीं थे
अब हम ज़रा ज़रा लिखते हैं बुरा
क्या करे हैं शायर, हम खुदा नहीं थे
गिराए रोशनी जो आफ़्ताब से
खुदगर्ज़ ही भले, हम आसमां नहीं थे
अब हम ज़रा ज़रा लिखते हैं बुरा
क्या करे हैं शायर, हम खुदा नहीं थे
क्या करे हैं शायर, हम खुदा नहीं थे
क्या करे हैं शायर, हम खुदा नहीं थे
क्या करे हैं शायर, हम खुदा नहीं थे


Edit
Copy

Foto:

Edit

SoundCloud:

Edit

YouTube:

Edit

Biography:

Edit

More Fiddlecraft lyrics

Fiddlecraft - Hum Khuda Nahi They
{फिडेलक्राफ्ट "हम खुदा नहीं थे" बोल} {Verse 1} ख़्वाब भी दौड़े नंगे पाँव तेरी और थे ख़्याल तेरे सुर में बाकी शोर थे

New

Alka Yagnik - Kuch Kuch Hota Hai Cover by YolyBoy
You came closer, smiled like this तुम पास आए, यूँ मुस्कुराए You came closer, smiled like

Dhvani Bhanushali - Thank You God
{छंद 1: Dhvani Bhanushali} उसकी तारीफें मुझे जिस ने बनाया चांदी जैसा रंग बाल

V-Shaedy - MAIN HI TOH
{Intro} - You know Main itna thak chuka hun na Yeh sab ki sunke Ki

AyyJeet - Before Die
{AyyJeet "Before Die" के बोल} {Verse} खट्टी

Itz SKIT - Getting Through Life
{Intro} Yeah, itz SKIT #Patna800001 Let's get this shit

HIGH-BORN - Main Bhool Gaya
{HIGH-BORN "Main Bhool Gaya" के बोल} {Intro: Jaun Elia}

Sudhanwa Vaid - Rahmani
{Verse 1} हर एक हर्फ़ जो मैंने पढ़ा है तेरे ही तो ख़्वाब पे ये मैंने लिखा है

Harish Gadwal - Soulful Serenade: Jazz Rhythms"
(Verse 1) रात की धुप में, छिपी है ये कहानी सपनों की धरती, मन की ज़मीं। सुरीले सपनों